
The Bikaner Times –आज उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बीकानेर पहुंचे लेकिन इससे पहले ही नाल एयरपोर्ट पर विवाद हो गया। भाजपा नेताओं और एयरपोर्ट की टीम के साथ कहासुनी हो गयी।
विवाद इतना बढ़ा की भाजपा नेताओं ने एयरपोर्ट के अंदर जाने का बहिष्कार करते हुए बाहर निकल गए। जिसके बाद एयरपोर्ट के बाहर उप मुख्यमंत्री का स्वागत किया।स्वागत के दौरान सभी भाजपा नेताओं ने एक स्वर में डिप्टी सीएम से शिकायत की और कहा कि एयरपोर्ट के अधिकारियों के कारण हमें बाहर स्वागत करना पड़ा।