
The Bikaner Times –भाजपा ने एक बार फिर जिला अध्यक्षों को बदला है। प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के निर्देशों पर इन 8 जिलों के अध्यक्षों को बदला गया है।
जिनमें झुझुनूं से बनवारीलाल सैनी, सीकर से कमल सिकवाल, टोंक से अजीत मेहता, डूंगरपुर से हरीश पाटीदार, कोटा शहर से राकेश जैन, कोटा देहात से प्रेम गोचर, बूंदी से सुरेश अग्रवाल, बारां से नन्दलाल सुमन को अध्यक्ष पदों पर नियुक्ति दी गयी है।