
बीकानेर। शहर के कोटगेट थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। गैस सिलेंडर सप्लाई करने वाले युवक की बाइक फिसलने से मौत हो गई। यह हादसा 5 जुलाई की दोपहर करीब ढाई बजे खान कॉलोनी फाटक के पास हुआ।
मृतक की पहचान मुस्तफा के रूप में हुई है, जो इंडेन गैस सिलेंडर की डिलीवरी का कार्य करता था। हादसे के वक्त वह बाइक पर गैस सिलेंडर लेकर जा रहा था। अचानक उसकी बाइक फिसल गई, जिससे वह असंतुलित होकर सड़क पर गिर पड़ा।
गिरने से मुस्तफा को गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस घटना की जानकारी मिलने पर कोटगेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक के बड़े भाई असलम पुत्र मोहम्मद सलीम ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।