बैलेंस बिगड़ने पर बाइक फिसली, एक की मौत, देखें पूरी खबर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times – बैलेंस बिगड़ने पर बाइक फिसली, एक की मौत
बीकानेर। बैलेंस बिगड़ने पर सड़क पर स्लिप हुई बाइक से एक युवक की मौत हो गई। वहीं एक घायल हो गया। हादसा खाजूवाला के गांव 3 पावली से पांच किलोमीटर आगे 34 केवाईडी सड़क पर हुआ। घायलों को खाजूवाला में प्राथमिक इलाज के बाद बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल रेफर किया गया।

खाजूवाला थानाधिकारी बलवंत कुमार ने बताया कि हादसे में अनिल कुमार पुत्र जगदीश कुमार जाति मेघवाल निवासी 3 पावली की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं ओमप्रकाश पुत्र नेनुराम निवासी 3 पावली गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सीएचसी खाजूवाला से प्राथमिक उपचार के बाद पीबीएम हॉस्पिटल बीकानेर रेफर कर दिया।

थानाधिकारी ने बताया कि दोनों मजदूरी का काम करते थे। दोनों शुक्रवार को सिसाडा गांव में काम कर बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में 34 केवाईडी सड़क पर बैलेंस बिगड़ने पर बाइक स्लिप हो गई और दोनों सड़क पर गिर गए। उस दौरान समाजसेवी सुनील कस्वां अपनी ढाणी 34 केवाईडी जा रहे थे। रास्ते में 34 केवाईडी सड़क पर एक बाइक के पास दोनों को देखकर अपने वाहन से सीएचसी खाजूवाला पहुंचाया, जहां अलिन की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।