सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, देखें पूरी खबर

The Bikaner Times -सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। यह हादसा 22 फरवरी को कोडमदेसर से जयमलसर रोड पर हुआ। जहां अज्ञात वाहन ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इस संबंध में मृतक के भाई खारा निवासी विनोद पुत्र जीवणराम मेघवाल ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ नाल पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई मोटरसाईकिल से कोडमदेसर-जयमलसर रोड़ पर जा रहा था। इस दौरान पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसके भाई की मृत्यु हो गई। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।