The Bikaner Times – पिकअप की टक्कर से बाइक सवार पटवारी हुए गंभीर घायल, देखें पूरी खबर…
हनुमानगढ़ के पल्लू थाना क्षेत्र में एक पिकअप वाहन ने बाइक सवार पटवारी अशोक कुमार को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। अशोक कुमार भानीपुरा तहसील में कार्यरत हैं और हादसे के वक्त अपनी साइड में बाइक चला रहे थे। दुर्घटना पल्लू टोल प्लाजा के पास हुई। आरोपी पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। घायल पटवारी को प्राथमिक उपचार के बाद हनुमानगढ़ जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।