
The Bikaner Times – तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार की मौत, चालक फरार
चूरू में तारानगर थाना क्षेत्र के राजगढ़ रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मंगलवार शाम को जाट भवन के पास गलत साइड से तेज गति से आ रही बोलेरो ने बाइक सवार सुखवीर सिंह को टक्कर मार दी। मृतक सुखवीर सिंह अपने गांव पिलानी से बाइक पर ससुराल तारानगर जा रहे थे। हादसे के समय जाट धर्मशाला के गेट पर मौजूद जीताराम जांदू तुरंत मौके पर पहुंचे, लेकिन गंभीर चोटों के कारण सुखवीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद बोलेरो चालक वाहन समेत फरार हो गया।मृतक के भाई अनुज लंबोरिया की शिकायत पर पुलिस ने बोलेरो चालक के खिलाफ लापरवाही और गफलत का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मृतक के शव को तारानगर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और बुधवार दोपहर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। हरिनगर विद्याविहार कॉलोनी निवासी मृतक के परिवार में शोक की लहर है। पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी है।
कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा गंभीर घायल
हनुमानगढ़ के भादरा थाना क्षेत्र में हिसार बायपास पर कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे में दूसरा युवक गंभीर घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस के अनुसार विक्रमजीत (30) पुत्र साजनराम सांसी निवासी मुन्सरी पीएस गोगामेड़ी ने लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका भाई कश्मीरी लाल पुत्र साजन राम और चचेरा भाई तारांचद पुत्र जग्गूराम निवासी मुन्सरी मंगलवार को बाइक से भादरा शहर के आस पास के गांवों में फेरी का कार्य करने के लिए गए थे। हिसार बायपास की ओर से नोहर की ओर अजय होटल के पास पहुंचे तो सामने से आई ब्रेजा कार का ड्राइवर तेज गति और लापरवाही से चलाता हुआ आया और बाइक में सामने से टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर चोट लगने के कारण उसके भाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ताराचंद गंभीर घायल हो गया। ताराचंद का भादरा के अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर कार ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।