The Bikaner Times – तेज गति से आ रहे ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत, देखें पूरी खबर…
बीकानेर। नापासर बाइपास पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। बाइक के ट्रक में फंस जाने से वह करीब 50 मी. तक घिसटती गई और ट्रक में आग लग गई। उसके ड्राइवर ने कूदकर जान बचाई और मौके से फरार हो गया। तिलक नगर निवासी नरेन्द्रसिंह भाटी बाइक पर सवार होकर अपने दोस्त से मिलने नापासर जा रहा था। दोपहर करीब 12 बजे नापासर चौराहे पर जोधपुर बाइपास की तरह से जयपुर बाइपास की ओर जा रहे एक ट्रक के चालक ने तेज गति और लापरवाही से गाड़ी चलाकर बाइक को टक्कर मार दी जिससे नरेन्द्रसिंह उछलकर गिरा और गंभीर चोटें लगने से उसकी मौत हो गई। ट्रक के नीचे बाइक फंस गई और उसका ड्राइवर करीब 50 मीटर तक घसीटता ले गया। घर्षण से बाइक और ट्रक में आग लग गई। ड्राइवर ने कूदकर जान बचाई और मौके से फरार हो गया।
कुछ ही देर में आग ने पूरे ट्रक को चपेट में ले लिया। इससे आसपास की झाड़ियों में भी आग लग गई। इत्तला मिलने पर व्यास कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। मृतक के शव को पीबीएम अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। हादसे के बाद क्षेत्र के लोगों ने जाम लगा दिया और रोष जताया। पुलिसकर्मियों ने समझाइश कर जाम हटवाया। एसएचओ सुरेन्द्र पचार ने बताया कि मृतक के पुत्र हिम्मतसिंह की ओर से रिपोर्ट दी गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानलेवा बना नापासर बाइपास चौराहा
नापासर बाइपास चौराहा जानलेवा बन गया है। यहां आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं और पिछले एक माह में ही तीन लोगों की मौत हो चुकी है और 10 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं। बीकानेर से नापासर जाने और नापासर से बीकानेर आने, जोधपुर बाइपास से जयपुर बाइपास की ओर जाने तथा जयपुर बाइपास से जोधपुर बाइपास की ओर जाने वाले लोगों के लिए नापासर चौराहा जानलेवा बन गया है। चौराहा पर तकनीकी खामियां हैं जिससे आने-जाने वाले वाहन दिखाई ही नहीं देते और हादसे होते हैं। इसके अलावा चौराहे के आसपास ना तो स्पीड ब्रेकर है और ना ही रोड लाइट की व्यवस्था। वाहन तेजी से गुजरते हैं और अंधेरा होने के कारण दुर्घटनाएं होती हैं। पिछले एक माह में ही तीन लोगों की मौत हो चुकी और 10 से ज्यादा घायल हो गए।