
The Bikaner Times -घर के आगे खड़ी बाइक चोरी, देखें श्रीडूंगरगढ़ की खबर
श्रीडूंगरगढ़ तहसील में सोमवार दोपहर 2 बजे श्री डूंगरगढ़ शहर के कालूबास में एक घर के आगे खड़ी मोटरसाइकिल चोरी हो गई । यहां वार्ड 34 में बोथरा कुंआ के पास राजू पुत्र प्रयागचंद कठौतिया दोपहर 2 बजे अपने घर के आगे मोटरसाइकिल खड़ी कर घर के अंदर खाना खाने गया। पीड़ित ने बताया कि वह करीब 40 मिनिट बाद वह लौटा तो बाइक अपने स्थान पर नहीं थी। राजू ने बताया कि चोरी हुई बाइक के नंबर RJ 07 CS7700 ओर चेसिस नम्बर MBLHAR083J4J04213 है। उसने पुलिस थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया है। राजू ने बताया कि अगर किसी को बाइक कहीं नजर आए तो वह 8302030961 इन नंबरों पर या थाने में सूचना जरूर देवें।