
The Bikaner Times -बीकानेर। अजमेर की राजकीय रेलवे पुलिस ने 14 किलो चांदी सहित एक युवक को पकड़ा है। युवक बीकानेर के कालू – लूणकरणसर का रहने वाला है, जिसे पुलिस ने शांतिभंग में पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है।अजमेर जीआरपी थाना प्रभारी पुष्पा कसोटिया के अनुसार, रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर कालू, लूणकरणसर बीकानेर निवासी राकेश सारस्वत (26) पुत्र बजरंगलाल को संदिग्ध मानकर पकड़ा। पूछताछ कर बैग की चेकिंग की गई तो करीब 14 किलो चांदी पकड़ी। चांदी के बिल व दस्तावेज पेश नहीं किए। ऐसे में चांदी जब्त कर आरोपी से पूछताछ की जा रही है।