
The Bikaner Times – जैसलमेर हादसे के बाद बीकानेर आरटीओ विभाग अलर्ट मोड पर, बसों की सख्त जांच शुरू
बीकानेर। मंगलवार को जैसलमेर में हुए भीषण सड़क हादसे के बाद परिवहन विभाग पूरी तरह सतर्क हो गया है। लंबे समय से निष्क्रिय चल रहा बीकानेर आरटीओ विभाग अब एक्शन मोड में नजर आ रहा है। बुधवार सुबह से ही जिलेभर में बसों के खिलाफ विशेष जांच अभियान शुरू किया गया है।
आरटीओ अनिल पांडे ने लॉयन एक्सप्रेस से बातचीत में बताया कि पूरे जिले में बसों की तकनीकी और कानूनी स्थिति की जांच की जा रही है। इसमें यह देखा जा रहा है कि बसों की बॉडी निर्माण स्वीकृत मानकों के अनुरूप है या नहीं, बसों के सभी आवश्यक दस्तावेज पूरे हैं या नहीं, और क्या वाहन सड़क पर दौड़ने के लिए फिट हैं।
इसके साथ ही बस की क्षमता और उसमें बैठाई जा रही सवारियों की संख्या की भी जांच की जा रही है। आरटीओ ने बताया कि जिन चालकों के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है या जिन बसों में अवैध मॉडिफिकेशन किए गए हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अभियान बुधवार सुबह से शुरू किया गया है और शाम तक इसकी पूरी रिपोर्ट तैयार कर ली जाएगी, जिसके बाद यह साफ होगा कि कितनी बसों पर कार्रवाई की गई।
बताया जा रहा है कि जैसलमेर अग्निकांड के बाद राज्य सरकार ने सभी जिलों के परिवहन अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं कि नियमों के उल्लंघन करने वाली बसों पर तत्काल कार्यवाही की जाए, ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।


