
The Bikaner Times –बीकानेर रेलवे मंडल पर दोहरीकरण परियोजना के तहत करोड़ों रूपए का बजट मिला है। बजट 2024-25 में उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल पर दोहरीकरण परियोजनाओं के लिए 240 करोड रुपए का बजट आवंटन हुआ है। रेवाड़ी-बीकानेर रेल मार्ग पर चूरू-रतनगढ़ स्टेशनों के मध्य 42.81 किलोमीटर रेल मार्ग के दोहरीकरण के लिए वर्ष 2024-25 में 200 करोड रुपए का बजट आवंटन हुआ है। इस कार्य की अनुमानित लागत 422.60 करोड रुपए है।
रेवाड़ी – बठिंडा रेल मार्ग पर मनहेरू-बवानी खेड़ा स्टेशनों के मध्य 31.50 किलोमीटर रेल मार्ग के दोहरीकरण हेतु 40 करोड रुपए का बजट आवंटन हुआ है। इस कार्य की अनुमानित लागत 413.09 करोड रुपए है। इस मार्ग पर रेवाड़ी से मनहेरू तक 69.02 किलोमीटर के रेल मार्ग का पहले ही दोहरीकरण हो चुका है। इनके अतरिक्त रोहतक- भिवानी रेल मार्ग पर बीकानेर मंडल के भिवानी और उत्तर रेलवे के रोहतक स्टेशन के पास डोभ बहाली स्टेशनो के मध्य 471.06 करोड़ रुपए की लागत से दोहरीकरण का कार्य भी बजट में स्वीकृत हुआ है। चूरु- सादुलपुर के मध्य 57.82 किलोमीटर के रेल मार्ग के दोहरीकरण का कार्य भी रेलवे बोर्ड द्वारा स्वीकृत हो चुका है । इस कार्य की अनुमानित लागत 468.64 करोड़ रूपए है।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें . हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇https://chat.whatsapp.com/Huc7hvo9XNTHIltXTR8Cdn
अपने जान-पहचान वाले और रिश्तेदारों को ग्रुप में जोड़ने के लिए यह लिंक उनको भेजे।
हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज को फॉलो करे https://instagram.com/thebikanertimes?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

https://www.facebook.com/profile.php?id=100090406996771&mibextid=ZbWKwL
सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद