
The Bikaner Times –आंध्र प्रदेश के विजयनगरम के पास यात्रियों को ले जा रही एक पैसेंजर ट्रेन की दूसरी ट्रेन से टक्कर हो गई. इस हादसे में ट्रेन की 3 बोगियां पटरी से उतर गईं. विजयनगरम की एसपी दीपिका ने एएनआई को बताया कि इस हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 25 लोग घायल हुए हैं. ट्रेन दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है.
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पीछे से विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन के दो डिब्बे और सिग्नल से आगे निकलने वाली विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर का लोको पटरी से उतर गया. रेलवे ने हादसे के पीछे का कारण मानवीय भूल होने की संभावना व्यक्त की है. इसकी जांच कराई जा रही है.
इस हादसे को लेकर विपक्ष ने सवाल उठाए हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सवाल उठाया है कि रेलवे कब नींद से बाहर आएगा. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश में बार-बार इस तरह की ट्रेन दुर्घटनाओं का होना बेहद चिंताजनक है.
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें . हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇https://chat.whatsapp.com/Huc7hvo9XNTHIltXTR8Cdn
अपने जान-पहचान वाले और रिश्तेदारों को ग्रुप में जोड़ने के लिए यह लिंक उनको भेजे।
हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज को फॉलो करे https://instagram.com/thebikanertimes?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

https://www.facebook.com/profile.php?id=100090406996771&mibextid=ZbWKwL