
The Bikaner Times –प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट स्कूल्स में पांचवीं और आठवीं क्लास के बोर्ड पैटर्न पर होने वाले एग्जाम के लिए बारह जनवरी से आवेदन शुरू होंगे और 31 जनवरी फॉर्म सबमिट करने की लास्ट डेट रहेगी। शिक्षा विभागीय पंजीयक कार्यालय ने इन एग्जाम के संदर्भ में कार्यक्रम जारी कर दिया है। एग्जाम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के एग्जाम के साथ हो सकते हैं।दोनों क्लासेज के लिए 12 जनवरी से आवेदन शुरू हो जाएगा। फॉर्म ऑनलाइन भरने होंगे और इसकी लास्ट डेट 31 जनवरी तय की गई है। इसके बाद ऑनलाइन आवेदन जमा नहीं होंगे। एग्जाम के लिए शाला दर्पण पोर्टल पर आठवीं बोर्ड के टेब को क्लिक करना होगा। यहां से स्कूल संचालक को लॉगइन करना होगा। एग्जाम एक्टिविटी पर आवेदन पत्र उपलब्ध हैं, जहां आवेदन भरना होगा। फाइनल लॉक करने से पहले सभी स्टूडेंट्स के फॉर्म भरने होंगे। किसी भी तरह की दिक्कत होने पर संबंधित जिले के डाइट से संपर्क किया जा सकता है।
इस बार भी डाइट को जिम्मा प्रदेशभर में पांचवीं और आठवीं बोर्ड परीक्षा का जिम्मा एक बार फिर डाइट्स को सौंपा गया है। राज्यभर में एक ही पेपर तैयार होगा और बाद में डाइट्स के माध्यम से कॉपी जांच करवाई जाएगी। रिजल्ट भी प्रत्येक जिले की डाइट ही घोषित करेगी। राज्य में पचास जिले होने के कारण नई डाइट्स और जिलों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें . हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇https://chat.whatsapp.com/Huc7hvo9XNTHIltXTR8Cdn
अपने जान-पहचान वाले और रिश्तेदारों को ग्रुप में जोड़ने के लिए यह लिंक उनको भेजे।
हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज को फॉलो करे https://instagram.com/thebikanertimes?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

https://www.facebook.com/profile.php?id=100090406996771&mibextid=ZbWKwL
सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद