
The Bikaner Times -नाबालिग के गायब होने के मामले में बड़ी सफलता पुलिस को मिल चुकी है और पुलिस ने पुलिस ने नाबालिग को दस्तयाब कर लिया है। मिली जानकारी के आधार पर पुलिस को सफलता मिल चुकी है एवं नाबालिग छात्रा को तमिलनाडू के चेन्नई में ढूंढ लिया गया है। छात्रा एवं शिक्षिका लगातार पब्लिक इंटरनेट का प्रयोग कर रही थी एवं किसी ना किसी तरह से श्रीडूंगरगढ़ की सभी खबरों से अपडेट ले रही थी। यही कारण रहा कि पुलिस पिछले तीन दिनों से जैसे ही बालिका की लोकेशन पर पहुंचती उससे पहले ही वहां से रवाना हो जाती।

ऐसे में अब पुलिस ने राहत की सांस ली है। विदित रहे कि मंगलवार को पुलिस थाने के सामने हजारों लोग दिन भर मौजूद रहे एवं पूरा बाजार पूर्णतया बंद रहा।
जिला पुलिस अधिक्षक तेजस्विनी गौतम एवं जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल भी पहुंचे व आक्रोशित लोगों से समझाईश की।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें . हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇https://chat.whatsapp.com/KrL7bUXPo4TANGtcTNzcmE
अपने जान-पहचान वाले और रिश्तेदारों को ग्रुप में जोड़ने के लिए यह लिंक उनको भेजे।