बडी खबर: टैंट हाऊस के गोदाम में लगी भीषण आग, सामान जलकर हुआ राख

THE BIKANER TIMES। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में सरदारशहर रोड पर स्थित राजस्थान रिसोर्ट के पीछे स्थित कृष्णा टेंट हाऊस के गोदाम में आग लग गई है। करीब 11 बजे हुई घटना में टेंट हाऊस मालिक प्रदीप माली ने बताया कि टेंट का करीब 10 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। अधिकांश सामान जलकर खाख हो गया है। प्राथमिक रूप से आग शॉर्ट सर्किट से लगना बताया जा रहा है। मौके पर नगरपालिका की दो दमकलें पहुंची और आग बुझाने में मदद की। आस पास के नागरिक बड़ी संख्या में मौके पर एकत्र हो गए है।