
The Bikaner Times – लोकसभा चुनावों के परिणाम के बीच राजस्थान से चार सीटों पर परिणाम आ चुके है। चारों ही सीटें ही भाजपा के पक्ष में आयी है। बीकानेर से केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल करीब 50 हजार वोटों से चुनाव जीत गए है। इससे पहले जयुपर शहर से मंजू शर्मा, अजमेर से भागीरथ चौधरी और राजसमंद से महिला कुमारी भी जीत चुकी है। बीकानेर में पिछली बार की तुलना में मार्जिन खासा कम रहा है।