The Bikaner Times – बड़ी खबर: 16 वर्षीय नाबालिग को होटल में ले जाकर किया दुष्कर्म, देखें श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र की खबर
एक पिता ने श्रीडूंगरगढ़ थाने पहुंच कर एक युवक के खिलाफ उसकी नाबालिग पुत्री को ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म करने व युवती से 6 लाख नगदी व गहने घर से मंगवा लेने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने बताया कि 16 वर्षीय नाबालिग के पिता ने बताया कि कुछ दिनों से उसके घर से नगदी व गहने गायब हो रहें थे। जिसके बाबत माता पिता 20 जून को किसी भोपे के पास इसका कारण पूछने गए। इसी दिन पीछे से आरोपी युवक ने युवती को कोचिंग सेंटर के बाहर स्कूटी खड़ी कर दूर गली में बुलाया। वहां से उसे मोटरसाइकिल पर लेकर गया। आरोपी ने मोटरसाइकिल गांव तोलियासर के स्टैंड के पास खड़ी कर उसे बस में बिठाकर सरदारशहर ले गया। वहीं एक होटल में उससे जबरन दुष्कर्म किया। आरोपी युवक उससे जबरन विवाह करने के लिए दूसरी बस में हरिद्वार लेकर जा रहा था। परंतु युवती के भाई को उसके किसी दोस्त ने युवती के आरोपी के साथ सरदारशहर होने की सूचना दी। भाई मोटरसाइकिल लेकर अपने दोस्त के साथ मौके पर पहुंच गया। वह युवती व आरोपी को मोटरसाइकिल पर लेकर श्रीडूंगरगढ़ लौट रहे थे। तभी गांव तोलियासर से 2 किलोमीटर पहले आरोपी युवक के मामा, मामी, माँ व एक टैक्सी ड्राइवर पहुंच गए और युवती व उसके भाई के साथ मारपीट करते हुए आरोपी को वहां से अपने साथ ले गए। आरोपी युवक का मोबाइल मौके पर गिर गया जिसे पीडि़ता के पिता ने रिपोर्ट के साथ थाने में दे दिया। पिता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसकी पुत्री से 6 लाख रूपए नगदी, सोने का मांग टीका, सोने की चैन व बालियां उसके परिवार को जान से मारने का भय दिखाकर घर से मंगवा लिए थे। पीडि़त ने नगदी व गहने बरामद करने व सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया व मामले की जांच थानाधिकारी इंद्रकुमार करेंगे।