बेरोजगारों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, भजनलाल सरकार जल्द ही करेगी नई भर्तियों की घोषणा देखें पूरी खबर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times:- राज्य में लाखों अभ्यर्थियों और राजस्थान लोक सेवा आयोग को नई भर्तियों का इंतजार है। लोकसभा चुनाव आचार संहिता खत्म हो चुकी है। अब कार्मिक विभाग से नई भर्तियों की अभ्यर्थना पर निगाहें टिकी हैं।मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अगुवाई में सरकार जुलाई में सत्र 2024-25 का बजट पेश करेगी। इसमें नई भर्तियों की घोषणा भी होगी। यह भर्तियां राजस्थान लोक सेवा आयोग और राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड के जरिए होंगी। विभागवार होने वाली नई भर्तियों और परीक्षा की प्रक्रिया तय होनी है।इंतजार है इन खास भर्तियों काअभ्यर्थियों और आयोग को नई भर्तियों का खास इंतजार है। इनमें आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती-2024, प्राध्यापक भर्ती स्कूल शिक्षा-वरिष्ठ अध्यापक भर्ती (माध्यमिक शिक्षा), कॉलेज शिक्षक भर्ती, प्रधानाध्यापक (माध्यमिक शिक्षा), चिकित्सा शिक्षा और अन्य भर्तियां शामिल हैं। मौजूदा भर्तियों और साक्षात्कार का कलैंडर आयोग जारी कर चुका है।अब तक मिली सिर्फ 1394 भर्तियांआयोग को इस साल जनवरी से मई तक 12 विभागों की 1394 पदों की भर्तियां ही मिली हैं। इनमें विधि रचनाकार, प्राध्यापक, सहायक सांख्यिकी अधिकारी, प्रोग्रामर, लाइब्रेरियन, पीटीआई, सहायक अभियोजन अधिकारी, जनसंपर्क अधिकारी व अन्य विभागीय भर्तियां शामिल हैं।अभी कलैंडर में यह परीक्षाएं (आयोग के अनुसार)संग्रहाध्यक्ष तथा खोज एवं उत्खनन अधिकारी : 19 जूनसहायक अभियंता यांत्रिकी परीक्षा : 30 जूनविधि रचनाकार परीक्षा : 14 जुलाईआरएएस मेंस-2023 : 20-21 जुलाईपुरालेखपाल, रसायनज्ञ सहायक पुरालेखपाल, शोध अध्येयता परीक्षा : 3 और 8 अगस्तसहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती परीक्षा : 25 अगस्तसहायक आचार्य भर्ती परीक्षा : 8 से 12 तथा 14-15 सितम्बरप्रोग्रामर भर्ती परीक्षा : 27 अक्टूबरप्राध्यापक संस्कृत शिक्षा : 17 से 21 नवम्बरवरिष्ठ अध्यापक संस्कृत शिक्षा : 28 से 31 दिसम्बर2025 में होंगी यह परीक्षाएंसहायक अभियोजन अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा : 19 जनवरीपुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड द्वितीय परीक्षा : 16 फरवरीजनसंपर्क अधिकारी परीक्षा : 23 मार्चकृषि अधिकारी परीक्षा : 20 अप्रेल को होगीशारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक परीक्षा : 4 से 6 मईसहायक अभियोजन अधिकारी परीक्षा (मुख्य) : 1 जून