
The Bikaner Times -राजस्थान रोडवेज की सभी श्रेणियों की बसों में अब महिलाओं के बाद बुजुर्गों को भी किराए में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। बुजुर्गों को यह छूट आज रात12 बजे से मिलने लगेगी। बजट घोषणा की अनुपालनामें रोडवेज प्रबंधन ने आज इसके आदेश जारी कर दिएहैं। दरअसल, राज्य सरकार ने बजट (लेखा – अनुदानमांग) में बुर्जुर्गों को रोडवेज में 50 प्रतिशत किराए मेंछूट देने की घोषणा की थी।
बुजुर्गों को रोडवेज बसों मेंअभी तक 30 प्रतिशत किराए में छूट मिल रही थी,लेकिन अब इसे बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया है।इस आदेश के बाद रोडवेज में महिलाओं के बाद बुजुर्ग ऐसा दूसरा वर्ग होगा, जिसे 50 प्रतिशत छूट मिलेगी।अभी तक रोडवेज में केवल महिलाओं को ही किराए में50 प्रतिशत छूट मिल रही थी। यह छूट 60 साल से 80साल के बुजुर्गों को मिलेगी।