
The Bikaner Times – शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला: अपर प्राइमरी स्कूल अब सीनियर सेकेंडरी में, देखें पूरी खबर…
बीकानेर। शिक्षा विभाग ने राज्य में स्कूलों के पुनर्गठन की प्रक्रिया के तहत 25 स्कूलों को अपर प्राइमरी से सीधे सीनियर सेकेंडरी स्तर पर क्रमोन्नत कर दिया है। आमतौर पर स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से अपग्रेड किया जाता है, लेकिन इस बार इन्हें सीधे सीनियर सेकेंडरी में प्रमोट किया गया है। इस निर्णय से इन स्कूलों में इसी शैक्षणिक सत्र से कक्षा 9वीं और 10वीं में प्रवेश की सुविधा मिलेगी, जबकि अगले साल से 11वीं और फिर 12वीं कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा।
किन जिलों के स्कूल अपग्रेड हुए?
शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार, क्रमोन्नत किए गए स्कूल विभिन्न जिलों में स्थित हैं। इनमें अजमेर के मसूदा, बांसवाड़ा के कुशलगढ़, बाड़मेर के बाड़मेर ग्रामीण, भीलवाड़ा के शाहपुरा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर के सबला, जालौर के बागोड़ा और रानीवाड़ा, जोधपुर के फलोदी और शेरगढ़, कोटा के लाडपुरा और खैरबाड़, पाली के रायपुर और सोजत, राजसमंद के भीम और राजसमंद, सिरोही के पिंडवाड़ा और रेवदर, उदयपुर के लासदैया, फलासिया, सेमारी, सलूंबर और वल्लभनगर शामिल हैं।
शिक्षा मंत्री के गृह जिले कोटा को मिला फायदा
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के गृह जिले कोटा में तीन स्कूलों को सीनियर सेकेंडरी में अपग्रेड किया गया है। हालांकि, पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला के गृह जिले बीकानेर और गोविंद डोटासरा के गृह जिले सीकर के किसी भी स्कूल को इस सूची में शामिल नहीं किया गया है।
पिछली सरकार की नीति जारी
गौरतलब है कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में भी प्रदेश के सभी सेकेंडरी स्कूलों को सीनियर सेकेंडरी में अपग्रेड किया गया था। अब मौजूदा सरकार भी इसी नीति को आगे बढ़ाते हुए अपर प्राइमरी स्कूलों को सीधे सीनियर सेकेंडरी में प्रमोट कर रही है।
इस निर्णय से ग्रामीण और पिछड़े इलाकों के छात्रों को उच्च शिक्षा का अवसर मिलेगा और उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए दूर जाने की आवश्यकता नहीं होगी।