
The Bikaner Times -प्रेम विवाह के बाद हंगामा हो जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में गंगाशहर पुलिस थाने में राजीव नगर निवासी सुमित धारू ने जाकिर हुसैन शेख,नसीरूदीन शेख,साहिल शेख,रूकसाना शेख व 10-15 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
घटना 10 मार्च की को प्रार्थी के घर की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसने कुछ समय पहले सानिया नाम की युवती के साथ प्रेेम विवाह किया था। उसकी जीवनचर्या आराम से चल रही थी लेकिन 10 मार्च को आरोपी उसके घर पर आए। आरोपियों ने प्रार्थी के पिता संजय धारू के साथ मारपीट की और जबदस्ती करते हुए प्रार्थी की पत्नी सािनया को साथ ले गए। प्रार्थी ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपियों ने इस दौरान उसके पिता को जाति सूचक गािलयां दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।