
The Bikaner Times -भाई-बहन के साथ मारपीट करने का मामला सामने आयी है। इस सम्बंध में रजनदीप कौर ने आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। मामला श्रीगंगानगर के सांगरिया क्षेत्र से जुड़ा है। प्रार्थी ने इस सम्बंध में बताया कि उनके मोहल्ले में अमनासिंह आदि रहते हैं जो उनसे रंजिश रखते हैं। प्रार्थी ने बताया कि अमनासिंह, सुखप्रीत कौर, सर्वजीत कौर ने उसके भाई हरजिन्द्र सिंह के साथ गाली-गलौज की। घसीटते हुए मारपीट की।
जब वह छुड़ाने के लिए गई तो उसके साथ भी मारपीट की। पेट में कई लात मारी। मौके पर पड़ोसी सतनाम सिंह ने आकर बीच-बचाव कर छुड़वाया। पीडि़त ने बताया कि इस घटना के अगले दिन कुछ सामान लेने के लिए जा रही थी। रास्ते में अमनासिंह ने रास्ता रोक कर गाली-गलौज की। विरोध करने पर अमनासिंह ने बैल्ट से उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।