The Bikaner Times:- देश में प्रत्येक व्यक्ति को किसी न किसी कार्य बैंक जाना पड़ता है। लेकिन कई बार अवकाश होने से व्यक्ति का समय खराब होता है। जुलाई के 31 दिनों में से कुल 12 दिन बैंकों में अवकाश रहने वाला है. इसमें दूसरे व चौथे शनिवार और हर रविवार की भी छुट्टी शामिल है. इसके अलावा राज्यों के लोकल त्योहारों और मुहर्रम के कारण भी बैंक बंद रहने वाले हैं. जानते हैं जुलाई 2024 में पड़ने वाली छुट्टियों के बारे में. इन तारीख पर बैंक रहेंगे बंद3 जुलाई 2024 को Beh Dienkhlam के त्योहार के कारण शिलांग में बैंक में अवकाश रहने वाला है.6 जुलाई 2024 को MHIP डे के कारण आइजोल में बैंकों में अवकाश रहेगा.7 जुलाई 2024 रविवार.8 जुलाई 2024 को कांग-रथयात्रा के मौके पर इंफाल में बैंक बंद रहेगा.9 जुलाई 2024 को द्रुक्पा त्से-जी के मौके पर गंगटोक में बैंकों में अवकाश रहेगा.13 जुलाई 2024 को दूसरा शनिवार.14 जुलाई 2024 रविवार की छुट्टी.16 जुलाई 2024 को हरेला के मौके पर देहरादून में बैंक बंद रहने वाला है.17 जुलाई को मुहर्रम के मौके अहमदाबाद, पणजी, भुवनेश्वर, चड़ीगढ, गंगटोक, गुवाहाटी, इंफाल, ईंटानगर, कोच्चि, कोहिमा और त्रिवेंद्रम को छोड़कर पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहने वाला है.21 जुलाई 2024 को रविवार की छुट्टी.27 जुलाई 2024 को चौथे शनिवार की छुट्टी.28 जुलाई 2024 को रविवार की छुट्टी.ऑनलाइन से बेहतर सुविधादेश मे बैंकिंग सिस्टम में भी बड़े बदलाव आ गए हैं. अब ग्राहक छुट्टी के दिन भी मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग के जरिए एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके लिए यूपीआई का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. कैश विड्रॉल के लिए आप एटीएम यूज कर सकते हैं। हालांकि कई बार उपभोक्ता गलत लिंक व ओटीपी का इस्तेमाल करने से धोखाधड़ी का भी शिकार हो जाता है।