इस जगह बाबा रामदेव मेले का भव्य आयोजन, कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानों ने दिखाया दमखम

Oplus_131072

The Bikaner Times – इस जगह बाबा रामदेव मेले का भव्य आयोजन, कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानों ने दिखाया दमखम

खियेरा, लूनकरणसर: लूनकरणसर तहसील के खियेरा गांव में बाबा रामदेव के दो दिवसीय मेले का भव्य आयोजन किया गया। मेले के प्रथम दिन सैकड़ों भक्तों ने बाबा रामदेव मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की। सुबह से ही मेले में रौनक देखने को मिली, वहीं कुश्ती ग्राउंड में बड़ी संख्या में दर्शक और पहलवान जुटे।

कुश्ती प्रतियोगिता में राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के नामी पहलवानों ने हिस्सा लिया और दमखम दिखाया। ग्रामीणों ने इस रोमांचक मुकाबले का भरपूर आनंद लिया।

प्रतियोगिता के विजेता:

मेला केसरी का खिताब छगनलाल मीणा ने जीता, जिन्हें ₹31,000 की नगद राशि बाबा रामदेव सेवा समिति द्वारा प्रदान की गई।

युवा केसरी रविंद्र (झुंझुनूं) को चुना गया, जिन्हें ₹21,000 की राशि बलराम गोदारा (खियेरा) ने प्रदान की।

बाल केसरी का खिताब बंटी (रोहतक) ने जीता, जिन्हें ₹11,000 की राशि भंवरलाल कुलड़िया (पूर्व सरपंच प्रतिनिधि, खियेरा) द्वारा दी गई।

इस अवसर पर पूर्व प्रधान गोविंद राम गोदारा, वर्तमान सरपंच प्रतिनिधि राधेश्याम भादु (खियेरा), सतपाल गोदारा (खोखराणा), रामनिवास गोदारा (सेखसर) सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

कुश्ती प्रतियोगिता के आयोजन में मित्र मंडली भादवा का विशेष सहयोग रहा। किसना राम भादु, रणजीत मेघवाल, दिलीप गोदारा, विजय गोदारा (पूर्व सरपंच), मंगला राम मेघवाल, भंवर लाल खाती ने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

मेले के दौरान भादु डीजे साउंड की ओर से विशेष व्यवस्था की गई, वहीं अध्यक्ष कालू राम गोदारा द्वारा विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही, आयोजन में योगदान देने वाले सभी कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया।

बाबा रामदेव मेले की यह भव्य आयोजन ग्रामीण संस्कृति और परंपरा को बढ़ावा देने के साथ-साथ खेलों के प्रति युवाओं में उत्साह जगाने का कार्य कर रहा है।