
The Bikaner Times -घर में पूजा करने आई अपनी ही जेठुती को चाची ने लाठी से पीटा, धमकी दी, देखें श्रीडूंगरगढ़ थाने का मामला
घर में बने भोमियाजी के मंदिर में पूजा के लिए आई लगभग 17 साल की लड़की को उसकी चाची ने पीटा और मामला पुलिस स्टेशन पहुंच गया. हेमासर निवासी बरजलाल ब्राह्मण की नाबालिग बेटी ने पुलिस को बताया कि उसके पिता का पैतृक घर बिग्गा बास के वार्ड 22 में है.
इस घर में भोमियाजी का थान है और वे प्रतिदिन पूजा करने आते हैं। 15 मार्च सुबह 10 बजे जब वह प्रार्थना के लिए थान आई तो उसकी चाची ब्राह्मण महावीर प्रसाद की पत्नी लक्ष्मीदेवी ने उसे गंदी गालियां दी और डंडे से पीटा। संदिग्ध की चाची ने सोने की चेन छीन ली और किसी से उठवा देने की धमकी दी।
पीड़िता ने बताया कि पिछले दिनों उसकी बहन के साथ उसके जेठूते पवन कुमार ने भी अपने चाचा-चाची के साथ मिलकर मारपीट की थी. पुलिस ने इस्तुगाता के जरिये मामला दर्ज कर जांच थानाप्रभारी देवाराम को सौंपी है.

 

