
The Bikaner Times – खेत में काम करने वाली महिला से दुष्कर्म का प्रयास, तीन पर मामला दर्ज
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में खेत काश्त पर लेकर खेती कर रही एक महिला ने तीन लोगों पर दुष्कर्म के प्रयास का गंभीर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। पीड़िता ने बताया कि इलाके के दो व्यक्ति पिछले दो माह से उसे अनुचित संबंध बनाने के लिए तंग-परेशान कर रहे थे।
घटना 26 जुलाई की रात करीब 12 बजे की है, जब तीनों आरोपी खेत में बने अस्थायी आवास पर पहुंचे और महिला से जबरदस्ती करने की कोशिश की। महिला ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसका हाथ पकड़कर उसे चारपाई से नीचे गिरा दिया और उसके गले से मंगलसूत्र तोड़कर ले गए।
हंगामा सुनकर महिला का पति नींद से जागा, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दो नामजद सहित तीन आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास, मारपीट और छेड़छाड़ सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।