
The Bikaner Times – घर में अकेली सो रही महिला से दुष्कर्म की कोशिश, आरोपी फरार, देखें पूरी खबर…
बीकानेर। जिले के नापासर थाना क्षेत्र से एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहाँ एक महिला के साथ देर रात घर में घुसकर दुष्कर्म की कोशिश की गई। घटना 24 जुलाई की रात की बताई जा रही है, जब पीड़िता अपने घर में अकेली थी और सो रही थी।
सूत्रों के अनुसार, आरोपी अनोप अर्द्धरात्रि को चुपके से महिला के घर में दाखिल हुआ और उसके पास लेट गया। जैसे ही उसने महिला को छूने की कोशिश की, पीड़िता की नींद खुल गई और उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। विरोध के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
महिला ने नापासर थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी अनोप के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपी की तलाश की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।