सिर पर बीयर की बोतल से हमला, युवक गंभीर रूप से घायल

The Bikaner Times – सिर पर बीयर की बोतल से हमला, युवक गंभीर रूप से घायल

बीकानेर। नोखा में अंबेडकर सर्किल पर मारपीट और लूट का मामला सामने आया है, जहां आरोपियों ने युवक के सिर पर बीयर की बोतल से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया और उसकी जेब से 32,700 रुपए लूटकर फरार हो गए।इस मामले में काकड़ा निवासी राकेश कुमार ने नोखा पुलिस थाने में मुनीराम, पवन और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने मिलकर उस पर हमला किया और वारदात के दौरान उसके पैसे छीन लिए। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।