
The Bikaner Times -नोखा थाना क्षेत्र के गांव जैसलसर में कटानी रास्ते को लेकर कुछ लोगों ने बाइक पर जा रहे दो भाईयों पर हमला कर दिया। जिससे दोनों भाईयों को चोटें आई। एक को ज्यादा चोटें लगने के कारण उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया है। घायल महेन्द्र सिंह ने बताया कि कल शाम वह अपने भाई प्रेमङ्क्षसह के साथ बाइक पर सवार होकर गांव से खेत जा रहा था। बीच रास्ते में अर्जनदास, सोहनदास, सोहनदास के पुत्र व इनके घर की महिलाओं ने घेर लिया और बर्छा से दोनों भाईयों पर हमला कर दिया। जिससे वह बेहोश हो गया। इस मारपीट में उसके भाई प्रेमसिंह को ज्यादा चोटें लगी है, जिसके कारण उसे ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। महेन्द्र सिंह ने बताया कटानी रास्ते को लेकर विवाद हुआ