ई-मित्र पर गिरदावरी टोकन पंजीयन शुरू होते ही साइट बंद, किसान दिनभर परेशान, देखें पूरी खबर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now


The Bikaner Times | शनिवार
ई-मित्र पर टोकन पंजीयन शुरू होते ही साइट बंद, किसान दिनभर परेशान

सरकारी योजना के तहत समर्थन मूल्य पर मूंग व मूंगफली की खरीद के लिए शनिवार सुबह 9 बजे से ई-मित्र केंद्रों पर टोकन पंजीयन शुरू होना था। लेकिन साइट चालू होते ही क्रैश हो गई, जिससे किसानों को दिनभर परेशानी झेलनी पड़ी।

श्रीडूंगरगढ़, लूणकरणसर, नोखा, खाजूवाला और बीकानेर सहित कई क्षेत्रों से किसानों ने शिकायत की कि ई-मित्र पर साइट एक बार भी ठीक से नहीं चली।
श्रीडूंगरगढ़ तहसील की गलियों, मोमासर, रीड़ी, लिखमादेसर, ठुकरियासर ई-मित्र सहित कई केंद्रों पर किसान सुबह से टोकन के इंतजार में बैठे रहे।

संचालकों का कहना है कि अत्यधिक लोड के कारण साइट सपोर्ट नहीं कर पा रही है। ई-मित्र के संचालक ने बताया कि सुबह 9 बजे से एक भी टोकन नहीं निकला है।

नेताओं की प्रतिक्रिया:
आरएलपी नेता हनुमान बेनीवाल ने ऑनलाइन गिरदावरी और टोकन प्रणाली में खामियों की ओर ध्यान दिलाते हुए मुख्यमंत्री से व्यवस्था में तुरंत सुधार की मांग की है।

गिरदावरी के लिए क्या लाएं किसान?
टोकन के लिए किसान को जनआधार कार्ड, आधार कार्ड और खसरा नंबर साथ लाना अनिवार्य है।
ओटीपी जनआधार में पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ही आएगा, इसलिए वही नंबर साथ रखें।

लिखमादेसर गांव में सुबह से ई मित्र पर बैठे किसान,कर रहे साइट चलने का इंतजार