The Bikaner Times – जिंदगी से जंग हार गया आर्यन, बोरवेल में गिरे 5 साल के मासूम की मौत से शोक की लहर
जिले के पापड़दा थाना क्षेत्र के कालीखाड़ गांव में 3 दिन से बोरवेल में फंसे 5 साल के मासूम आर्यन को बुधवार देर रात करीब पौने बारह बजे बाहर निकाल लिया गया है। मौके से तुरन्त बच्चे को एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम युक्त एंबुलेस से दौसा जिला हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां ईसीजी के बाद चिकित्सकों में बालक को मृत घोषित कर दिया। बच्चे को बाहर निकालने के लिए करीब 56 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चला। बालक के मौत की खबर सुनकर माहौल गमगीन हो गया। जानकारी के अनुसार एनडीआरएफ की टीम ने बुधवार रात करीब 10 बजे एक बार फिर अम्ब्रेला उपकरण, रिंग उपकरण और रस्सी से बंधी हुई तीनों रॉड को बोरवेल में डाला और तीनों को एक साथ खींचते हुए मशक्कत के बाद बच्चे को बाहर निकाल लिया। इससे पहले बुधवार को दिनभर बोरवेल से करीब 6 फीट की दूरी पर ही 155 फीट का नया सुरंगनुमा गड्डा खोदा जा रहा था। गौरतलब है कि आर्यन सोमवार दोपहर 3 बजे खेलते- खेलते खुले बोरवेल में गिर गया था। इसके बाद आर्यन को निकालने के लिए लगातार तीन दिन तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा था, लेकिन उसे नहीं बचाया जा सका।