
The Bikaner Times -जिले के श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में नाबालिग स्कूली छात्रा के गायब होने का मामला बढ़ता जा रहा है। इस मामले को लेकर सोमवार को श्रीडूंगरगढ़ के बाजार बंद रहे और कार्रवाई करने की मांग की। परिवार के लोग धर्मांतरण और बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते रहे। इधर, इस विरोध के बीच नाबालिग और शिक्षिका का एक वीडियो सामने आया। इसमें नाबलिग अपनी मर्जी से महिला टीचर के साथ जाने की बात कह रही है। वहीं श्रीडूंगरगढ़ में आक्रोशित लोगों ने सोमवार सुबह दस बजे ही बाजार बंद करवा दिए। राजनीतिक तौर पर भी ये मुद्दा जोर पकड़ता जा रहा है। परिजनों की ओर से प्राइवेट स्कूल की टीचर और मैनेजमेंट पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए माला दर्ज करवाया था। इसी को लेकर रविवार को थाने का घेराव भी किया।
वीडियो में कहा- हम दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते हैं
इन दोनों का वीडियो सामने आाया है। इसमें नाबालिग बार-बार कह रही है कि उसके साथ किसी तरह की जबरदस्ती नहीं की गई है। ऐसा भी नहीं है कि ये वीडियो भी किसी ने जबरदस्ती बनाया है। हम दोनों बहुत प्रेम करती हैं। वहीं घरवालों का कहना है कि ये वीडियो जबरन बनाया गया है। अगर लड़की किसी के कब्जे में है तो वो कैसा भी वीडियो बनवा सकते हैं। लड़की नाबालिग है, ऐसे में उसे तुरंत परिजनों के हवाले किया जाना चाहिए।
आज से अनिश्चितकालीन बाजार बंद की घोषणा
विरोध-प्रदर्शन का मोर्चा संभाल रही सात दिवसीय कमेटी की सदस्य संख्या में विस्तार किया गया है। कमेटी में अब 17 सदस्यों को शामिल किया गया है। जिनमें श्यामसुंदर पारीक, भैराराम, प्रदीप जोशी, सीताराम सोनी, संतोष बोहरा, श्यामसुंदर जोशी, भाजपा नेता ताराचंद सारस्वत, विवेक माचरा, आशीष जाड़ीवाल, रामगोपाल सुथार, छैलूसिंह शेखावत, जगदीश स्वामी, बाबूलाल सुनार, संजय करनाणी, भंवरलाल दुगड़ को भी शामिल किया गया है। श्याम सुंदर पारीक ने आज से अनिश्चितकालीन बाजार बंद की घोषणा करते हुए कहा कि शांतिपूर्वक ढंग से चार दिन इंतजार किया, अब पुलिस पर भरोसा नहीं। पुलिस लगातार गुमराह करते हुए हमारी भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। पारीक ने उग्र आंदोलन की चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस की ढिलाई के कारण बालिका अब तक नहीं मिली है। बता दें कि अभी बड़ी संख्या में लोग थाने के बाहर मौजूद है।
श्री डूंगरगढ़ में कंप्यूटर दुकानें भी रहेगी बंद –
श्री डूंगरगढ़ कंप्यूटर एसोसिएशन अध्यक्ष चिराग करवा ने भी कहा की आज से अनिशिचत कालीन तक कोई कंप्यूटर दुकानें नहीं खुलेगी l साथ ही उन्होंने बताया की जब तक हमारी की बेटी और बहन नहीं मिल जाती तब तक कंप्यूटर एसोसिएशन का भी सम्पूर्ण सहयोग रहेगा l
सर्व हिंदू समाज संगठन व व्यापार मंडल ने की सरदारशहर बाजार बंद की घोषणा
सरदारशहर के सर्व हिंदू समाज संगठन एकजुट हो गए है साथ ही व्यापर मंडल द्वारा यह घोषणा भी कर दी गई है की कल सम्पूर्ण सरदारशहर बंद रहेगा। सेंकड़ो की तादात मे लोगों ने सभा में एकजुट होकर बच्ची को शुकुशल घर लौटने मांग की। सभी पार्टियों के जन प्रतिनिधि भी सभा मे शामि हुए। बड़ी संख्या में सरदारशहर के लोग कल दोपहर बाद श्रीडूंगरगढ़ पहुंचेगे।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें . हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇https://chat.whatsapp.com/KrL7bUXPo4TANGtcTNzcmE

अपने जान-पहचान वाले और रिश्तेदारों को ग्रुप में जोड़ने के लिए यह लिंक उनको भेजे।