
The Bikaner Times – सूने मकान को बनाया निशाना, चोर सोने-चांदी के जेवरात और नकदी ले उड़े
बीकानेर। शहर के व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला कांता खतूरिया कॉलोनी का है, जहां अज्ञात चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
इस संबंध में चूरू हाल निवासी मदनलाल सोनी ने थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी के अनुसार, वह 22 जुलाई को अपने परिवार सहित लालगढ़ गया हुआ था। इस दौरान पीछे से कांता खतूरिया कॉलोनी स्थित उनके मकान में अज्ञात चोर दीवार फांदकर घुस गए और घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चोरी कर ले गए।
घटना की जानकारी मिलते ही व्यास कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और लोगों ने रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है।