बिजनेसमैन के घर आया 29 करोड़ का बिजली बिल, देखें पूरी खबर…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Oplus_131072

बीकानेर के नोखा शहर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया, जब एक बिजनेसमैन के घर का बिजली बिल 29 करोड़ रुपए आया। इस भारी-भरकम बिल को देखकर उनके होश उड़ गए। उपभोक्ता ने तुरंत बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया।

कैसे सामने आया मामला?

नोखा के पीपली चौक निवासी नवीन भट्टड़ के घर बिजली कनेक्शन उनके दादा मोहनलाल रामलाल के नाम से है। उनके घर में 6 किलोवाट का सोलर प्लांट लगा हुआ है, जिससे आमतौर पर हर महीने सिर्फ 1000 रुपए का ही बिजली बिल आता है। लेकिन 14 फरवरी को जोधपुर विद्युत वितरण निगम से उन्हें 29 करोड़ रुपए के बिल का मैसेज मिला, जिससे वे चौंक गए।

बिजली विभाग की सफाई

नवीन भट्टड़ ने बताया कि वे आमतौर पर 5-6 महीने का एक साथ बिल भरते हैं, लेकिन इस बार जब उन्होंने बिल देखा, तो वह अविश्वसनीय था। अधिकारियों से फोन पर संपर्क नहीं हो पाया, इसलिए वे खुद निगम के दफ्तर पहुंचे।

इस मामले पर जोधपुर विद्युत वितरण निगम के एक्सईएन विजय सिंह ने कहा कि यह गलती गलत मीटर रीडिंग की वजह से हुई थी। उपभोक्ता की समस्या का तुरंत समाधान किया गया और सही बिल 2,847 रुपए जारी कर दिया गया।

बिल ठीक होने के बाद राहत

इस पूरे घटनाक्रम से उपभोक्ता को कुछ देर के लिए तनाव जरूर हुआ, लेकिन सही बिल मिलने के बाद उन्होंने राहत की सांस ली। यह मामला मीटर रीडिंग में गड़बड़ी का एक उदाहरण है, जो उपभोक्ताओं को भारी परेशानी में डाल सकता है। बिजली विभाग ने आश्वासन दिया है कि भविष्य में ऐसी गलतियां न हों, इसके लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे।