fbpx

सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

पति की पिटाई से विवाहिता की मौत का आरोप, देखें पूरी खबर

The Bikaner Times – गंभीर घायल विवाहिता की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। विवाहित के पीहर पक्ष का आरोप है कि उसे उसके पति ने बुरी तरह से पिटा था जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गई थी और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।
मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना बज्जु के गांव बांगड़सर निवासी निजामुदीन पुत्र जलाल खां ने बज्जु थाना में लिखित परिवाद दिया की उसकी पुत्री आयशा की शादी मेहरदीन पुत्र अलाबख्श के साथ हुई थी। शुक्रवार देर रात मेहरदीन ने गुस्से में आयशा को बुरी तरह पिटा। पिटाई से आयशा गंभीर घायल हो गई। जिसकी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
पुलिस ने मामले में मृतका के पिता की रिर्पोट के आधार पर आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुर कर दी है।