प्रदेश के इन जिलों के लिए बारिश व ओले गिरने का अलर्ट जारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times –राजस्थान में 26 नवंबर से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। एक पश्चिमी विक्षोभ के कारण दक्षिण-पश्चिम जिलों में कहीं-कहीं तेज बारिश के साथ ओले गिरने और तेज आंधी चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने इसे देखते हुए चित्तौड़गढ़, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, जालोर और पाली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में तेज बारिश और ओले के साथ यहां 40 से 60 KM की स्पीड से तेज हवा चलने की आशंका जताई है। वहीं, कुल 22 जिलों में बारिश की संभावना है।

मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के जोधपुर और उदयपुर संभाग के जिलों में 26 नवंबर से हल्की बारिश की गतिविधियां शुरू हो सकती हैं। दरअसल, अरब सागर की खाड़ी से हवाओं के साथ उपयुक्त नमी सप्लाई होने से इस सिस्टम का सर्वाधिक असर देखने को मिलेगा।
सबसे ज्यादा बारिश उदयपुर संभाग के जिलों में होने की संभावना है। मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियां 27 नवंबर को राज्य के कोटा, भरतपुर, जयपुर संभाग में देखने को मिल सकती है। 28 नवंबर से इस सिस्टम के कमजोर होने की संभावना है। न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने हो सकती है।

बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें . हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇https://chat.whatsapp.com/Huc7hvo9XNTHIltXTR8Cdn

अपने जान-पहचान वाले और रिश्तेदारों को ग्रुप में जोड़ने के लिए यह लिंक उनको भेजे।

हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज को फॉलो करे https://instagram.com/thebikanertimes?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

https://www.facebook.com/profile.php?id=100090406996771&mibextid=ZbWKwL