सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

पानी के बाद अब ट्यूबवेल से निकलने लगी आग, मौके पर पहुंची टीम, देखें पूरी खबर…

The Bikaner Times – पानी के बाद अब ट्यूबवेल से निकलने लगी आग, मौके पर पहुंची टीम, देखें पूरी खबर…

यह मामला जोधपुर के बावड़ी का है। जहां करीब 25 सालों से बंद 500 फीट गहरी ट्यूबवेल से अचानक ज्वलनशील गैस निकलने लगीं। घटना की सूचना मिलते ही भू-जल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर मुआयना किया।

भू-जल वैज्ञानिक सौरभ ओझा ने बताया कि, यह एक नेचुरल प्रोसेस ही है। प्रथम दृष्टया ट्यूबवेल से निकली गैस मिथेन गैस ही लगती हैं। कितनी बनी हैं, कैसे बनी हैं इसकी तो पूरी जानकारी जांच के बाद ही पता लग पाएगी।किसान अन्नाराम ने बताया की, दो दिन पहले बंद ट्यूबवेल को चालू कर साफ करने के बाद पम्प डाला गया तो करीब 1 घंटे चलने पर पानी के साथ गैस की गंध आने पर ट्यूबवेल को बंद कर दिया गया। ट्यूबवेल में से पंप सेट निकालने के बाद गंध जारी रहने पर माचिस से तिली निकाल कर जलाया गया तो गैस जलने लगी।

एसएचओ लाखाराम चौधरी ने खेत मालिक को ट्यूबवेल के पास किसी को भी नहीं जाने देने व सावधानी बरतने की हिदायत दी है। फिलहाल ट्यूबवेल को पूरी तरह से सुरक्षित ढंक कर बंद कर दिया गया हैं। बावड़ी में बंद ट्यूबवेल से गैस निकलने की खबर आसपास के ग्रामीणों में भी चर्चा का विषय बनी रही। ट्यूबवेल से गैस निकलने की खबर के दूसरे दिन भी लोगों की भीड़ किसान के खेत में पहुंची। ऑयल इण्डिया के आदर्श श्रीवास्तव ने ट्यूबवेल के पानी का सैंपल एकत्र किया।