युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर ,वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल मांगे पैसे

The Bikaner Times –सदर थाना क्षेत्र में कोल्ड ड्रिंक पिलाकर युवती के साथ सामूहिक बलात्कार करने एवं अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। घटना पिछले साल सितंबर माह की है। पीडि़ता ने अब दो महिलाओं सहित चार के खिलाफ सदर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार पीडि़ता बूंदी जिले की रहने वाली है। वह किसी कंपनी में कार्य करती है । वह कंपनी की टीम के साथ पिछले साल बीकानेर गई थी। सोशल मीडिया के मार्फत उसकी दोस्ती बीकानेर के बादनूं निवासी एक युवती से हुई।

23 सितंबर, 22 को दिनभर काम करने के बाद पीडि़ता शाम को ट्रेन से बीकानेर आ गई। तब युवती का रिश्ते का भाई राधे स्वामी लेने गया। वह उसे कमरे ले गया, जहां उसका दोस्त भी था। वह कोल्ड ड्रिंक लेकर आया। कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद उसे बहोशी आ गई। जब होश आया, तो राधे स्वामी का दोस्त उसके साथ बलात्कार कर रहा था। इस पूरे घटनाक्रम को राधे स्वामी ने वीडियो बना लिया। आरोपियों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रुपए मांगे। तब आरोपी राधे को फोन- पे से तीन हजार रुपए भेजे। वर्ष 2023 में पीडि़ता की सगाई हो गयी। आरोपियों ने अश्लील वीडियो उसके मंगेतर को भेज दिए। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।