
The Bikaner Times – अवैध जल कनेक्शनों पर कार्यवाही तेज, विभाग सतर्क, देखें पूरी खबर…
बीकानेर। हर व्यक्ति को पर्याप्त पेयजल मिले। इसके लिए जलदाय विभाग को अतिरिक्त संवेदनशीलता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। पेयजल का दुरुपयोग रोकने की दिशा में भी सतत कार्य किया जाए। पेयजल चोरी करने वालों और अवैध कनेक्शन करने वालों के विरुद्ध भी सतत कार्यवाही की जाए। निर्देश के बाद बीकानेर जिले के जलदाय विभाग ने अवैध जल कनेक्शन को चिन्हित करते हुए कनेक्शन काटने एवं उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही शुरू कर रखी है। जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि फरवरी में विभाग ने 241 अवैध जल कनेक्शन चिह्नित किए गए हैं। इन्हें काटने की कार्रवाई की जा रही है।