
The Bikaner Times – श्रीडूंगरगढ़ में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई, कोर्ट के पीछे पक्का निर्माण ध्वस्त

श्रीडूंगरगढ़: नगरपालिका ने शुक्रवार सुबह अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए कोर्ट के पीछे स्थित एक पक्के निर्माण को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई खसरा नंबर 942 पर अवैध अतिक्रमण की शिकायतों के बाद की गई। मौके पर नगरपालिका ईओ अविनाश शर्मा, पालिका एसआई कमल चांवरिया और उनकी टीम मौजूद रही।
ईओ अविनाश शर्मा ने बताया कि ठुकरियासर निवासी गजानंद सारस्वत द्वारा यहां अवैध अतिक्रमण किया गया था। लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर कार्रवाई करते हुए पालिका ने इस भूमि को संरक्षित करने के लिए नियमों के तहत निर्माण को हटाया।
अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख
अविनाश शर्मा ने स्पष्ट किया कि नगरपालिका कस्बे में अतिक्रमण के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराना प्राथमिकता है, और आगामी दिनों में अन्य स्थानों पर भी ऐसे ही कदम उठाए जाएंगे।
नगरपालिका की अपील
पालिका ने कस्बे के नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण न करें और सार्वजनिक भूमि को संरक्षित रखने में सहयोग करें।
यह कार्रवाई क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है और पालिका के इस सख्त रुख को लोगों द्वारा सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।