नाबालिक लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप, देखें पूरी खबर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times – नाबालिक लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप
बीकानेर। षडय़ंत्र रचकर नाबालिग लडक़ी को भगाने का आरोप मुल्जिमानों पर लगाते हुए पीडि़त ने पुलिस थाना में विभिन्न धारों में मुकदमा दर्ज करवाया है। थानाधिकारी बलवंत कुमार ने बताया कि पीडि़त के पिता ने अब्बास पुत्र अमीर जाति मुसलमान निवासी वार्ड नं.13 के खिलाफ नाबालिग लडक़ी को भगा ले जाने के आरोप में दर्ज मुकदमें में बताया कि वार्ड नं. 22 के सिलाई सेन्टर पर मेरी पुत्री सिलाई का काम सीखने जाती थी जो कि नाबालिग है तथा नासमझ होने के कारण अब्बास ने उससे नजदीकिया बढ़ा ली।

चार दिन पूर्व मेरे घर पर आया और बेटी के साथ दुराचार करने लगा। मेरे घर आने पर भागने लगा तथा मेरी लडक़ी को भगा ले जाने और और निकाह करने की बात कही तथा शारीरिक संबंध बनाने की बात भी कही। इस पर प्रार्थी ने अमीर, उसकी पत्नि को ओलमा दिया और कानूनी कार्यवाही की बात कही तो ये माफी मांगने लगे। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी ने आरोप लगाया है कि योगेश निवासी वार्ड नं. 22 ,ममता, अमीर और उसकी पत्नि अमीरा नेषडय़ंत रचकर मेरी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर अबास के साथ शादी करवाने के उदेश्य से घर से भगाकर लेगये। साथ ही घर से 50 हजार रूपये नगदी, एक सोने की बिन्टी, चांदी की पायजेब, कानों की बालिया भी ले गये और मेरी नाबालिग पुत्री को अपने वंश में कर षडय़ंत्र रचकर भगाकर लेकर गये हैं पुलिस ने मामला दजऱ् कर जांच आरंभ की।