लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोपी गिरफ्तार, देखें पूरी खबर

The Bikaner Times –बीकानेर एक कालीन व्यापारी से नौ करोड़ रुपए का माल बनवाने, सेम्पल के नाम पर करीब पांच लाख रुपए के कालीन हड़पने और दो लाख रुपए नगद लेने के मामले में पुलिस ने मुख्य अभियुक्त को पानीपत से गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश करके 11 नवम्बर तक रिमांड पर लिया है। एक और साथी की तलाश की जा रही है। पानीपत के रहने वाले विभू सूद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल, अगस्त में बीकानेर के ब्रह्मप्रकाश उर्फ मनीष अरोड़ा ने जामसर थाने में मामला दर्ज कराया कि पानीपत के विभू सूद ने उसके साथ धोखा किया। विभू ने मनीष अरोड़ा की कंपनी में सेल्स ऑफिस में नौकरी ज्वाइन की थी। करीब अस्सी हजार रुपए उसकी सैलेरी थी। उसने करीब नौ करोड़ रुपए के कालीन तैयार करवा लिए और डिलीवरी नहीं करवाई। विभू ने अपने मोबाइल से ही एक फर्जी कंपनी की ईमेल आईडी बनाई और ब्रह्म प्रकाश को ऑर्डर करवा दिया। ब्रह्म प्रकाश ने बीकानेर और पानीपत में स्थित अपनी फैक्ट्रियों में करीब नौ करोड़ रुपए के कालीन तैयार करवा लिए। एडवांस के रूप में 30 प्रतिशत राशि देनी थी, जिसके लिए विभू टाल मटोल करता रहा। इस दौरान बीकानेर आकर कई महंगे होटलों में ठहरा। जिसका खर्चा अरोड़ा की कंपनी ने ही उठाया।
मार्च 2022 में बीभू सूद ने मुझसे कहा कि बेल्जियम की एक बहुत बड़ी कम्पनी के मालिक रूपेश शुक्ला के मार्फत कालीन खरीदने का आर्डर दिलवाया। बीभू सूद से उत्पादन शुरू करने से पूर्व 30 प्रतिशत रुपए बेल्जियम कम्पनी से मंगवाने पर बीभू सूद और रूपेश शुक्ला ने लुभावनी बातों में फांसकर उत्पादन शुरू करवा दिया। इस काम के लिए कुछ दूसरी फर्म भी किराए पर ली गई, जहां अरोड़ा ने कालीन बनवाए। करीब नौ करोड़ रुपए के कालीन तैयार होने पर डिलीवरी नहीं ली गई और एडवांस भी नहीं आया। इस बीच करीब पांच लाख रुपए के कालीन सेम्पल के तौर पर लिए गए। दो लाख रुपए बेल्जियम वीजा व पासपोर्ट के नाम पर लिए गए। कुछ भी वापस नहीं किया। जामसर थानाधिकारी इंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले फिलहाल विभू को गिरफ्तार कर लिया है और रुपेश की तलाश की जा रही है। उसे 11 नवम्बर तक के रिमांड पर लिया गया है।

बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें . हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇https://chat.whatsapp.com/Huc7hvo9XNTHIltXTR8Cdn

अपने जान-पहचान वाले और रिश्तेदारों को ग्रुप में जोड़ने के लिए यह लिंक उनको भेजे।

हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज को फॉलो करे https://instagram.com/thebikanertimes?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

https://www.facebook.com/profile.php?id=100090406996771&mibextid=ZbWKwL