fbpx

सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

तुम्हारी बहनें बेची हुई हैं कहकर समाज में बदनाम करने का मामला श्रीडूंगरगढ थाने में दर्ज ,देखें पूरी खबर

The Bikaner Times -परिवार को बदनाम करने का माामला सामने आया है। इस सम्बंध में श्रीडूंगरगढ़ थाने में हिरावतान निवासी मनोज जाट ने किशन पुत्र सुरजाराम,श्रवण पुत्र सुरजाराम,विमला पत्नी श्रवण,आसुराम पुत्र सुरजाारम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 19 मार्च को प्रार्थी के घर की है।

परिवादी ने बताया कि आरोपी आए दिन उसे तंग परेशान करते रहते है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसे मोबाइल पर गंदी गालियां दी और कहा कि तुम्हे समाज में कहीं का नहीं छोड़ेग और बदमान करेंगे। प्रार्थी ने बताय कि आरोपियों ने उसे कहा कि तुम्हारी बहनें बेची हुई है साथ ही मोबाइल पर गंदी गालियां दी। पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।