
अलवर, 6 जून — इंस्टाग्राम के जरिए नाबालिग से दोस्ती कर उसे प्रेमजाल में फंसाकर भगाने और दुष्कर्म करने के आरोपी को अलवर गेट थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान सूरज डोडियार पुत्र गणेश डोडियार (उम्र 18 वर्ष) के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी नरेंद्र जाखड़ ने बताया कि 25 मई को पीड़िता के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि नाबालिग नानी के घर जाने का कहकर निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों द्वारा तलाशने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला।
पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें सहायक उप निरीक्षक गणपतलाल, कांस्टेबल बनवारीलाल, सुखराम, विमला, सुनीता, मुकेश सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। टीम ने अभय कमांड सेंटर की मदद से सीसीटीवी फुटेज खंगाले और घटनास्थल के आसपास पूछताछ की।
जांच के दौरान पुलिस को नाबालिग के बांसवाड़ा जिले के एक गांव में होने की जानकारी मिली। मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने दबिश देकर नाबालिग को दस्तयाब किया और आरोपी सूरज को गिरफ्तार किया।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी सूरज ने इंस्टाग्राम पर अपनी पहचान छुपाकर नाबालिग से दोस्ती की थी। कई महीनों तक उसे प्रेमजाल में फंसाया और फिर घुमाने के बहाने अपने गांव ले गया, जहां उसने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया।