
The Bikaner Times –प्रदेश के सीकर जिले में दो गाड़ियों की आमने-सामने भिड़ंत होने से 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार एक्सीडेंट इतना दर्दनाक था कि टक्कर होने के बाद दोनों कारें चकनाचूर हो गईं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर घायलों को एडमिट किया गया।
यह दर्दनाक हादसा जिले के लक्ष्मणगढ़ से निकल रहे जयपुर-बीकानेर (NH-52) हाईवे पर रविवार शाम करीब पांच बजे के आसपास हुआ है। लक्ष्मणगढ़ से सीकर की तरफ आ रही एक बोलोरो गाड़ी सामने से आ रही दूसरी अर्टिगा कार से भिड़ गई, जो कि सीकर से लक्ष्मणगढ़ जा रही थी। बताया जा रहा है कि यह हादसा अर्टिगा कार के डिवाइडर पार करते हुए हुआ है, जहां वो दूसरी तरह निकल गई और बोलेरो से जा भिड़ी।