आपणो गाँव आपणो गौरव मिशन बिदासरिया तीसरी बार आयोजित विशाल रक्तदान शिविर का हुआ सफल समापन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times – आपणो गाँव आपणो गौरव मिशन बिदासरिया तीसरी बार आयोजित विशाल रक्तदान शिविर का हुआ सफल समापन

जसरासर।।ग्राम बीदासरिया में आज तीसरी बार आयोजित विशाल रक्तदान शिविर का सफलतापूर्वक समापन हुआ। सामाजिक कार्यकर्ता सोहनलाल मेघवाल ने कहा कि इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामवासियों, युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और मानवता की सेवा में अपने रक्त का दान किया।
शिविर का आयोजन आपणो गाँव आपणो गौरव मिशन बिदासरिया के सहयोग से किया गया, जिसमें कुल 71 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर आयोजकों ने सभी रक्तदाताओं, स्वयंसेवकों और सहयोगियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर श्री मोडाराम मेघवाल जिला प्रमुख बीकानेर, बिसनाराम सियाग कांग्रेस जिला अध्यक्ष बीकानेर, राम रतन तरड प्रधान प्रतिनिधि पंचायत समिति नोखा, डॉ राजेंद्र मुंड पीसीसी महासचिव कांग्रेस राजस्थान, कनीराम तरड पूर्व पंचायत समिति सदस्य नोखा, धूड़ा राम डेलू सरपंच ग्राम पंचायत लिखमीसर दिखनादा, संग्राम राम हुड्डा सरपंच ग्राम पंचायत मसूरी, राजूराम घनघस पूर्व सरपंच, रेवत राम राशन डीलर, श्रवण कुमार लुखा वार्ड पंच, मालू सिंह वार्ड पंच, देवाराम घनघस सहित अन्य जनप्रतिनिधि ग्राम वासी उपस्थित हुए। सभी जनप्रतिनिधियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि श्री मोडाराम मेघवाल जिला प्रमुख बीकानेर ने कहा कि आज का जमना सोशल मीडिया का और इसी कड़ी में आपके गाँव का व्हाट्सएप ग्रुप आपणो गाँव आपणो गौरव मिशन बिदासरिया आज तीसरी बार रक्तदान शिविर लगाया है जो बड़ी खुशी की बात है कि रक्तदान महादान है, और गांव के युवाओं की यह पहल समाज के लिए प्रेरणादायक है। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। आयोजक कमेटी अध्यक्ष चतराराम गोदारा ने कहा कि प्रथम बार से लेकर आज तीसरी बार का समापन अवसर पर ग्रामीणों ने यह संकल्प लिया कि आगे भी इस प्रकार के सेवा कार्यों को निरंतर जारी रखा जाएगा।