युवक के साथ मारपीट, बोलेरो में डालकर ले गए, पुलिस में 8 जनों पर मामला दर्ज

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times – युवक के साथ मारपीट, बोलेरो में डालकर ले गए, पुलिस में 8 जनों पर मामला दर्ज

बीकानेर। जिले के कोलायत थाना क्षेत्र में मारपीट और अपहरण का एक गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित अशोक कुमार पुत्र नत्थाराम ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसने अनिता पुत्री बाबूलाल नायक (निवासी सिघड़, तहसील व जिला नागौर) के साथ आपसी सहमति से परिवार की मर्जी के खिलाफ संबंध बनाए हैं, जिसकी लिखित सहमति दोनों ने दी थी।

अशोक के अनुसार, 13 जुलाई की शाम करीब 5 बजे उसका भाई मनोज दियातरा बाजार में मौजूद था, तभी बाबूलाल पुत्र पुरखाराम, नेमाराम पुत्र बाबूलाल, नरेन्द्र पुत्र बाबूलाल, मुलतानाराम पुत्र पुरखाराम सहित कुल आठ लोगों ने उसे घेर लिया और कहा कि “तेरा भाई हमारी लड़की को भगाकर ले गया है।”

इसके बाद आरोपियों ने अशोक से मारपीट शुरू कर दी और जबरदस्ती उसे बोलेरो गाड़ी में डालकर ले गए। रास्ते में भी उसके साथ मारपीट की गई। आरोपियों ने उसकी बाइक भी अपने कब्जे में ले ली।

पुलिस ने अशोक कुमार की शिकायत पर नामजद आरोपियों सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की दिशा में कार्रवाई कर रही है।