
The Bikaner Times – जमीन विवाद को लेकर युवक पर लाठियों से हमला, रुपए भी छीने, देखें पूरी खबर…
बीकानेर/नोखा। नोखा थाना क्षेत्र के सूरपुरा गांव में शनिवार को जमीन विवाद को लेकर एक युवक पर लाठियों से हमला कर घायल करने और जेब से रुपए छीनने का मामला सामने आया है। पीड़ित पूर्णाराम जाट ने गांव के तीन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 27 जुलाई को वह गांव की एक दुकान से सामान लेकर लौट रहा था, तभी गांव के ही रेवंतराम, आदूराम और कैलाश जाट ने उसे रास्ते में घेर लिया। तीनों ने जमीन विवाद को लेकर उसे धमकाया और कहा, “आज जमीन वाला दुश्मन मिल गया है, इसे जान से मार दो।” इसके बाद तीनों ने लाठियों से उस पर हमला कर दिया, जिससे पूर्णाराम गंभीर रूप से घायल हो गया।
हमले के दौरान आरोपियों ने उसकी शर्ट की जेब में रखे रुपए भी छीन लिए और मौके से फरार हो गए। जाते-जाते आरोपियों ने पीड़ित को धमकी दी कि अगर उसने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई या खेत में गया, तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
नोखा पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में मामला गांव में लंबे समय से चले आ रहे जमीन विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल करवा लिया है और मामले की छानबीन जारी है।