
The Bikaner Times – युवक पर जानलेवा हमला, ट्रॉमा सेंटर में भर्ती; पुलिस ने मामला दर्ज किया
बीकानेर, देशनोक।
देशनोक के चौपानी मोहल्ले में मंगलवार रात को एक युवक पर लाठी व सरियों से जानलेवा हमला कर दिया गया। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया और बाद में बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।
एएसआई हनुमंत सिंह ने बताया कि घायल युवक के चाचा महेश उपाध्याय की ओर से दी गई रिपोर्ट के अनुसार, वे अपने भतीजे शिव के साथ मोहल्ले में खड़े थे, तभी मूलचंद उपाध्याय वहां पहुंचा और शिव से शराब के लिए पैसे मांगे। मना करने पर वह धमकी देता हुआ चला गया। कुछ देर बाद वह अपने दो बेटों कृष और जसकरण के साथ लाठी व सरियों से लैस होकर लौटा और तीनों ने मिलकर शिव पर हमला कर दिया।
हमले में शिव के सिर पर गंभीर चोट आई, जिससे वह मौके पर ही बेहोश हो गया। बीच-बचाव करने आए चाचा महेश उपाध्याय को भी चोटें आई हैं। रिपोर्ट में यह भी आरोप लगाया गया है कि मारपीट के दौरान आरोपी शिव के गले से सोने की चेन भी छीनकर ले गए।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। घायल शिव उपाध्याय का इलाज ट्रॉमा सेंटर में जारी है।